Home न्यूज़ निर्माणाधीन पुल का पिलर गिरने से उसके नीचे कई लोग दबे….

निर्माणाधीन पुल का पिलर गिरने से उसके नीचे कई लोग दबे….

आज वाराणसी में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे 12 लोगो की जान चली गयी।घटना आज दिन का हैं जब एक निर्माणाधीन ओवरब्रिज का पिलर गिर जाने से उसके नीचे कई लोग दब गए।पूरा मामला वाराणसी के सिगरा थाना अंतर्गत लहरतारा पुल के समीप बन रहे नए ओवर ब्रिज का हैं जहां एक भारी भरकम सीमेंटेड पिलर ऊपर चढ़ाते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से सड़क पर जा गिरा और उसकी चपेट में आकर एक सिटी बस ,कार ,व ऑटो बाइक सवार नीचे दब गए।

सूचना पाकर SP सिटी दिनेश कुमार सिंह कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गए। बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराया गया मौके पर एक क्रेन के अलावा JCB तथा अन्य संसाधन मंगाया गया।सूत्रों की माने तो इसमें कुछ लोगो के मरने की ख़बर हैं घटनास्टल पर अफरा-तफरी का माहौल।

Exit mobile version