गोरखपुर।
विगत 7-8 तारीख से एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे एक चार पहिया वाहन पर सवार कुछ लोग वर्दीधारी पुलिस वालों को जो बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे थे. कार सवार कुछ मनबढ़ गाली देते हुए उनको बेइज्जत कर रहे थे और गाली देने के साथ साथ युवको ने अपने आप को एक न्यूज चैनल का रिपोर्टर बताया व पुलिस वालों से एक पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाने को भी कह रहे थे।
यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा काफी गुस्से में था। मामले की जांच CO गोरखनाथ प्रवीण सिंह कर रहे थे। पुलिस भी फूक फूक कर कदम उठा रही थी और आरोपियों के धर पकड़ में लगी हुई थी जिसमे पुलिस को सफलता मिली और दो आरोपियों को स्वाट टीम, सर्विसलान्स प्रभारी अपराध शाखा व थाना गोरखनाथ की पुलिस ने सयुक्त रूप से गिरफ्तार किया।
हालांकि घटना में शामिल रहे मुख्य आरोपी आशीष साहनी उर्फ गौतम पुत्र जगरनाथ साहनी निवासी जहिदाबाद थाना गोरखनाथ अभी भी पुलिस की पकड़ से काफी दूर है।साथ मे उसके दो साथी भी फरार चल रहे है। जिनको पुलिस जल्द पकड़ने का दावा कर रही हैं।