महराजगंज: प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों और पात्र लोगों को सरकार द्वारा आवास मुहैया कराने की एक सकरात्मक योजना है, जिससे गरीब को भी एक छत मिल सके लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना में अब कई गलतियां सामने आ रही हैं, ऐसा ही एक मामला महराजगंज जनपद के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा घोड़हवा का है जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना की बनाई गई पात्रों की सूची सवालों के घेरे में आ गई है।
सूची में भारी गलतियों की बात उस समय सामने आई जब शिकायत मिलने पर एसडीएम सत्यम मिश्र व नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार सिंह निचलौल के घोड़हवा में जांच करने पहुंचे और पीएम आवास में कई अपात्रों व नाबालिग को पीएम आवास देने के मामले को सही पाया।
वही एसडीएम सत्यम मिश्र ने बताया कि अपात्र लोगों में से जिनको धन आवंटित कर दिया गया है उनसे पैसा रिकवरी कराया जाएगा, वही जिनके नाम केवल चयनित हुआ है उनका सूची से नाम हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पात्रों का चयन करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाएगी।