गोरखपुर! शहरवासियों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने आज धर्मशाला ओवर ब्रिज के नीचे गडियो की की सघन चेकिंग अभियान चलाया और मौके पर बिना हेलमेट, बिना कागजात के चल रहे दो पहिया वाहनों का चालान किया साथ ही बिना कागजात और अधिक मात्रा में सावरिया भारी ऑटो का चालान किया कुछ ऑटो को सीज भी किया।
Gorakhpur live से बात करते हुए SP ट्रैफिक ने बताया कि बहुत जल्द कार्ययोजना तैयार कर एकल मार्ग की व्यवस्था की जाएगी।