गगहा थाना क्षेत्र के पांडेपार चौराहे पर नलकूप विभाग की जमीन पर बने पंचायत भवन के पास अंबेडकर की मूर्ति कल स्थापित किया गया जिस पर अब बवाल हो रहा है।
प्रशासन का कहना है कि मूर्ति स्थापित करने की पहले इजाजत नहीं ली गई थी। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा अंबेडकर की मूर्ति को लगाने की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबा साहेब की मूर्ति लगाने से किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। प्रशासन मामले को बढ़ा रहा है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है