जापानी इंसेफेलाइटिस व अन्य संचारी रोगों से लड़ने व लोगो को जागरूक कर के लिये दस्तक अभियान की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 33 जागरूकता बैन का हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, व तिरंगे के रंग के बैलून को उड़ाकर अभियान का सुभारम्भ किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल के तीन दस्तक अभियानों की सफलता को देखते हुए इस साल के पहले ‘दस्तक अभियान’ चलाया जा रहा है.
ये अभियान 10 से 28 फरवरी तक चलेगा, दस्तक अभियान जिले के साथ-साथ गोरखपुर और बस्ती मण्डल के सातों जिलो मे चलाया जाएगा, साथ ही एमडीए अर्थात मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया से निपटने की पूरी तैयारी कर चुका है, जिले में 40 लाख से अधिक लोगो को 10 से 14 फरवरी तक घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलायी जाएगी, इस पांच दिवसीय अभियान के लिए 3786 टीमे बनायी गयीं है, इसके अलावा 25 फरवरी से 8 मार्च तक जे ई टीकाकरण, 10 मार्च से पोलियो की दवा पिलाने का अभीयान शुरू होगा जो 18 मार्च तक चलेगा, स्वछता के लिये रोगों से बचाव के लिए जेई के रोकथाम के लिए 15 मई से 15 जून तक व 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, गत वर्ष भी अभियान चलाया गया था, जिसका परिणाम बेहतर रहा है।