Home उत्तर प्रदेश जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों पर पुलिस हुई सख्त, अपराधियों...

जहरीली शराब की वजह से हुई मौतों पर पुलिस हुई सख्त, अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान

कुशीनगर सहित उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने की वजह से हुई मौतों के बाद अब पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने के मूड में है. गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता के निर्देश पर गोरखपुर जिले में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी मात्रा में अभियान चलाकर अपराधियों के पूरे समूह को चिन्हित किया गया एवं बड़ी मात्रा में शराब बनाने वाले एवं बने हुए अवैध शराब को जप्त किया गया.

इसी क्रम में शाहपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सर्किल गोरखनाथ प्रवीण सिंह के कुशल नेतृत्व में पादरी बाजार स्थित कच्ची शराब के अड्डों पर छापा मारके 1500000 से भी ज्यादा कीमत के बने हुए शराब को नष्ट किया एवं शराब बनाने वाले उपकरण को जप्त किया.

गौरतलब है गोरखपुर जिले में कच्ची शराब का धंधा जोरों पर है जिसको पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है.

Exit mobile version