Home उत्तर प्रदेश बाबा गोरक्षनाथ का दर्शन करने गोरखनाथ मंदिर पहुंची राजमती निषाद और अमरेंद्र...

बाबा गोरक्षनाथ का दर्शन करने गोरखनाथ मंदिर पहुंची राजमती निषाद और अमरेंद्र निषाद

गोरखपुर।

सपा के दामन छोड़ बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद पूर्व विधायक राजमती निषाद पुत्र अमरेंद्र निषाद का गोरखपुर में आगमन हुआ । सीहापार , सहजनवा, नोसड़ , ट्रांसपोर्ट नगर में भजपा कार्यकर्ता और निषाद समाज के लोगो ने जोरदार स्वागत किया । स्वागत के बाद सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुचे अमरेंद्र निषाद पूर्व विधायक राजमती निषाद ने गुरु गोरखनाथ बाबा का दर्शन किया और ब्रह्महलीन महंथ अवैधनाथ के समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित किया । मीडिया से बात करते हुए अमरेंद्र ने कहा कि विकास के लिए बदलाव जरूरी था। पार्टी के नीतियों पर कार्य करना है । गोरखनाथ मंदिर से मेरे पूर्वजो से सम्बंध है जिसे हम कभी भूल नही सकते । महंथ योगी आदित्य नाथ महराज जी हमारे पिता के अंतिम संस्कार में राजनीति भेद भाव को किनारे कर के शामिल हुए थे । जो पुराने सम्बन्ध ही थे । आगे पार्टी जो दायित्व देगी उसे पूरी निष्ठा से पूरा करूँगा । समाजवादी पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि अब समाजवादी पार्टी में समाजवाद नाम की कोई चीज नहीं रह गई है कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी की जा रही है और बाहरी लोगों को तवज्जो दिया जा रहा है।

Exit mobile version