Home उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री जन- कल्याणकारी योजना प्रसार-प्रचार अभियान,गोरखपुर के कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ गठन

प्रधानमंत्री जन- कल्याणकारी योजना प्रसार-प्रचार अभियान,गोरखपुर के कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ गठन

प्रधानमंत्री जन- कल्याणकारी योजना प्रसार-प्रचार अभियान,गोरखपुर के कार्यकारिणी का कल यानी मंगलवार को गठन किया गया । इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष के पद पर गगन सहगल को चुना गया तो वहीं उपाध्यक्ष के पद पर अनुपमा पांडेय, सुनीता गुप्ता, नेहा मणि, प्रांजल सिंह, कृष्णमूर्ति राय, प्रखर अग्रवाल को चुना गया। बतौर महामंत्री निहारिका त्रिपाठी, मंत्री-चरणप्रीत सिंह, मीडिया प्रभारी-सुबोध श्रीवास्तव, सह-मीडिया प्रभारी- प्रभात पांडेय को बनाया गया।

सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को गोरक्षप्रान्त प्रभारी अजीत बरनवाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विंध्यवासिनी श्रीसानन्द ने सभी को संबोधित किया। इस दौरान सभी कार्यकारिणी के नव नियुक्त पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवम सम्मान किया ।

Exit mobile version