Home उत्तर प्रदेश झमाझम बारिश और तेज हवाओं से गोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना

झमाझम बारिश और तेज हवाओं से गोरखपुर में मौसम हुआ सुहाना

गोरखपुर।

गोरखपुर सहित उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार कई दिनों से तपती धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान थे। मगर आज गोरखपुर और उसके आसपास के इलाकों में दिन के समय मौसम सुहाना होने से लोगों को काफी राहत मिली। आपको बता दें कि सुबह तो तेज धूप हुआ था मगर दिन में 12 बजे के करीब मौसम में अचानक काले बादल छा गए और धूल भरी आंधी शुरू हो गयी।

देखते ही देखते बारिश भी शुरू हो गयी जिससे लोगों को काफी राहत मिली। मौसम विभाग का मानना है कि जल्द ही मानसून भी दस्तक दे देगा। फिलहाल आज हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है और मौसम भी सुहाना हो गया है।

Exit mobile version