Home पूर्वांचल कुशीनगर तमकुही के विधायक के साथ लोगो ने लिया शपथ, नहीं मनाएंगे होली

तमकुही के विधायक के साथ लोगो ने लिया शपथ, नहीं मनाएंगे होली

बालू खनन का पट्टा निरस्त कराने को लेकर 27 वाँ दिन भी धरना जारी रहा।

तमकुही विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा विरवट कोन्हवलिया में बालू खनन के पट्टे को निरस्त कराने को लेकर लंबे समय से कांग्रेस विधान मंडल दल व विधायक अजय कुमार लल्लू 27 दिनों से धरना दे रहें हैं। परन्तु शासन इस मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। इसे लेकर विधायक और उनके साथ धरने पर बैठे लोगों में काफी रोष है। सुनवाई होने पर आज विधायक के साथ स्थानीय लोगो ने खनन के विरोध में होली न मनाने का शपथ लिया।

विधायक का आरोप है कि सरकार केवल धन बनाने के लिए खनन कर आ रही है इस खनन से यह क्षेत्र बाढ़ के चपेट में आ जाता है जिससे तमाम लोगों को जन धन की हानि उठानी पड़ती है लेकिन सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिए खनन बंद नहीं करना चाहती है। साथ ही विधायक ने चेताया है कि अगर प्रशासन जल्द ही इस पर कार्यवाही नहीं करता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Exit mobile version