Home पूर्वांचल महराजगंज जंगल के किनारे नाले में मिला तेंदुआ का शव, मचा हडकंप

जंगल के किनारे नाले में मिला तेंदुआ का शव, मचा हडकंप

पनियरा। बाकी रेंज पनियरा के धवयी वीट में मां समय स्थान के पूरब नाला के किनारे शुक्रवार को नर प्रजाति का तेंदुआ मृत अवस्था में मिला।देखने पर लग रहा था कि लगभग 12 घंटे पूर्व मृत्यु हुई होगी . तेंदुऐ के दायें हाथ में गम्भीर चोट लगा है ।
     ग्रामीणों की सूचना पर बांकी रेंजर विजय कुमार श्रीवास्तव ने वन कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को इसकी सूचना दिए सूचना पाकर मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर आर हेमन्त कुमार,डी एफ ओ अखिलेश पांडेय, एसडीओ मनोज कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचकर तत्काल तेंदुए को धवयी डाक बंगले पर लाया गया जहां डा 0 योगेश पशु चिकित्सा अधिकारी परतावल, डाक्टर संतोष कुमार जायसवाल पशु चिकित्सा अधिकारी  श्यामदेउरवा , डाक्टर अतुल कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी पनियरा ने उसका पोस्टमार्टम किया ।
    मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर आर हेमन्त कुमार ने बताया कि तेंदुआ कैसे मरा यह सब पोस्ट मार्डम रिपोर्ट के बाद पता चल पायेगा।
      मुख्य वन संरक्षक गोरखपुर ने यह भी बताया कि यह तेंदुआ नर प्रजाति का है इन जानवरों की एरिया दस किलोमीटर तक का होता है इस जंगल में तेंदुआ नहीं हैं यह कहीं से भटक कर रात्री में आया होगा।

Exit mobile version