गोरखपुर में विश्व का सबसे ऊंचा प्रीलिंग टॉवर बनकर तैयार
गोरखपुर: हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल, हर्ल) के फर्टिलाइजर खाद कारखाना का ट्रायल अगले साल शुरू हो जाएगा। 149.2 मीटर ऊंचा प्रीलिंग टॉवर बनकर तैयार है। विश्व में इतना ऊंचा टॉवर कहीं नहीं है। कोशिश है कि फरवरी 2021 से खाद्य कारखाना अपनी पूरी क्षमता से चले यह कहना है हर्ल के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट वीके दीक्षित का वह शुक्रवार को हर्ल के कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करने के दौरान कहा।
यूरिया की साइज होगी अच्छी
उन्होंने कहा कि टॉवर बनने से यूरिया की साइज अच्छी होगी। अमोनिया के कूलिंग टॉवर के सभी नौ सेल तैयार हो चुके हैं। इसका मैकेनिकल कार्य नवंबर 2020 में पूरा हो जाएगा।