Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर के डॉ. कफील ने मुजफ्फरपुर में लगाया नि:शुल्क जांच शिविर..

गोरखपुर के डॉ. कफील ने मुजफ्फरपुर में लगाया नि:शुल्क जांच शिविर..

बिहार में लगातार चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत पर जहां अब सियासत गर्माने लगी है तो वहीं दूसरी ओर इन सब से अलग गोरखपुर के डॉक्टर कफील मुजफ्फरपुर में निशुल्क जांच शिविर लगाने पहुँचे हैं। डॉ. कफील जांच शिविर लगाकर लोगों को इस बीमारी से जुड़ी जानकारियां दे रहें हैं और बीमार बच्चों को दवाईयां वितरण कर रहे हैं।

आपको बता दें चमकी बुखार की वजह से अबतक बिहार में 130 बच्चों से ज़्यादा की मौतें हो चुकी हैं। डॉ. कफील ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, कफील ने ट्वीट में लिखा:

दिन की शुरुआत सुबह चकिया पूर्वी चंपारन में चमकी बीमारी जाँच शिविर से हुई जिसमें 111 बच्चों की जाँच कर ज़रूरी दवाई,बचाव की जानकारी दी गयी फिर नीम चौक मुज़फ़्फ़रपुर में 176 बच्चों को जाँचा गया यह शिविर हालाँकि 5 बजे तक था पर रात 8 बजे तक चला..

https://twitter.com/drkafeelkhan/status/1142254216255197186?s=19

Exit mobile version