गोरखपुर: शहर में आयदिन अपराध के मामले प्रकाश में आ रहे है और जनता यह कयास लगाये बैठी है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने और उनकी सुरक्षा करने के लिए है लेकिन अभी एक मामला संज्ञान में आया है जिसमे कुछ लोग फर्जी क्राइम ब्रांच व पुलिस अधिकारी बनकर लोगो को ठगने का काम कर रहे थे, पुलिस ने ऐसे बहरूपिया अधिकारियो को अपने कब्जे में कर ली है।
पुलिस अधिकारियों को यह खबर मिली कि शाहपुर थाना क्षेत्र के एक मकान में किराए पर कुछ लोग रहते है जो अपना गैंग बनाकर लोगो से अपने आपको अधिकारी बताकर धनउगाही करते है,जिसके बाद पुलिस टीम उनकी धरपकड़ में लगी हुई थी,पुलिस ने हनुमान मंदिर के निकट स्थित दयाराम के मकान में छापेमारी करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर ली।
पुलिस को कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस की वर्दी,उत्तर प्रदेश पुलिस का बैच, सीटी डोरी,मनोग्राम लगा हुआ टोपी,मलेट्री कलर की पैंट, वाकी टाकी व चार्जर,फर्जी नियुक्ति पत्र,1 मोहर पुलिस अधीक्षक स्थापना/कार्मिक की आधार कार्ड,ड्राविंग लाइसेंस के अलावा कई विभागों के फार्म बरामद हुई।