करीना की ड्रेस देख कर बोले सैफ, ये क्या पहन लिया जाओ ड्रेस बदल कर आओ

563

पिछले दिनों वी‍रे दी वेडिंग के म्‍यूजिक लॉन्‍च के मौके पर करीना एक ट्रांसपेरेंट ब्‍लैक ड्रेस में नजर आई थीं. लेकिन सैफ को यह ड्रेस बिल्‍कल पसंद नहीं आई. खुद करीना ने इस बात का खुलासा किया है.
करीना ने बताया कि सैफ ने मुझे इस ड्रेस में देखकर कहा – ये क्‍या पहना है, जाओ इसे अभी बदलकर आओ और कोई नॉर्मल कपड़े पहनो।
करीना ने सैफ के इस रियेक्‍शन पर कहा- क्‍या है इस ड्रेस में, सब कह रहे हैं यह बहुत अच्‍छी लग रही है.’ खैर सैफ की इस बात को करीना ने नहीं माना और उसी ड्रेस में इवेंट में पहुंची. हालांकि करीना ने बाद में बताया कि इवेंट से लौटने के बाद उन्‍होंने सैफ को इवेंट की तसवीरें दिखाई. तसवीरों को देखकर सैफ ने कहा, तुम अच्‍छा लग रही हो.

Advertisement