गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र के करवल मझगावां रकहट मार्ग पर शुक्रवार की सुबह पल्सर सवार बदमाशों ने असलहा लहराकर गाड़ी रोकवाकर मुनीब को गाड़ी से उतार कर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिछौरा निवासी रणधीर सिंह का मझगावां बाजार में मुर्गी-दाना के व्यवसायी है ।शुक्रवार की सुबह लगभग 11.30 बजे पीकप यू पी 53 डी टी 5429 पर मुर्गा लेकर गाड़ी चालक मल्लू व मझगावां निवासी मुनीब सलीम मुर्गा पहुंचाने रकहट ले जा रहे थे ।
अभी मझगांवा -रकहट मार्ग पर मझगांवा गांव के ताल में पुलिस लिखा लाल रंग का पल्सर सवार दो युवक पीकप को ओवर टेक कर असलहा के बल पर रोकवा लिया एव असलहे के बल पर मुनीब सलीम से उसके पास पहले से वसूली का एक लाख नौ हजार रुपए दो सौ दस रूपए लूट लिया ।
साथ ही जाते समय बदमाशों ने ड्राइवर व मुनीव का मोबाइल व पीकप की चाभी भी लूट कर पुनः मझगांवा की तरफ फरार हो गए।लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ड्राइवर व मुनीब से पूछताछ कर रही है ।
लूट की सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह मौके पर पहुंचकर मामले का छानबीन कर रहे हैं.