सेवा संस्थान द्वारा कराई गयी एक गरीब बेटी की शादी ..
पढ़े बेटी ,बढ़े बेटी सेवा संस्थान द्वारा मकरसंक्रांति के अवसर से शुरू की गयी ” दहेज मुक्त शादी ” के तहत एक गरीब बेटी की मांग में सिंदूर भरा गया, जी हाँ इस सेवा संस्थान के द्वारा मुफ्त में एक गरीब बेटी की शादी की गयी। शादी का सपना हर लड़की देखती है ,लेकिन कभी कभी आर्थिक स्थिति के कारण बेटी का वो सपना अधूरा रह जाता है.
लेकिन पढ़े बेटी बढ़े बेटी जैसे सेवा संस्थान गरीब बेटियों के जीवन में रौनक लाने के लिए एक मुहीम चलाया जा रहा है.