सेवा संस्थान द्वारा कराई गयी एक गरीब बेटी की शादी ..

713

पढ़े बेटी ,बढ़े बेटी सेवा संस्थान द्वारा मकरसंक्रांति के अवसर से शुरू की गयी ” दहेज मुक्त शादी ” के तहत एक गरीब बेटी की मांग में सिंदूर भरा गया, जी हाँ इस सेवा संस्थान के द्वारा मुफ्त में एक गरीब बेटी की शादी की गयी। शादी का सपना हर लड़की देखती है ,लेकिन कभी कभी आर्थिक स्थिति के कारण बेटी का वो सपना अधूरा रह जाता है.

Advertisement

लेकिन पढ़े बेटी बढ़े बेटी जैसे सेवा संस्थान गरीब बेटियों के जीवन में रौनक लाने के लिए एक मुहीम चलाया जा रहा है.

जिसमे 1 गरीबी बेटी की हाथ में मेहँदी लगा कर इस सेवा संस्थान के लोगो ने बेटी को डोली में विदा किया। आपको बता दे की इस अवसर पर
प्रबंधक – सपना पांडेय
हेमदीप सेवा संस्थान
प्रबंधक – हेमलता ओझा जी
और पढ़े बेटी ,बढ़े बेटी सेवा संस्थान की श्वेता सिंह ,अनुराग दुबे जी,चंद्रभान यादव ,विवेक अग्रहरि लोगो ने शामिल होकर धूमधाम से शादी को सम्पन्न कराया.