Home पूर्वांचल महराजगंज श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में मिले चार लावारिस बच्चे

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में मिले चार लावारिस बच्चे

गणेश पटेल

श्यामदेउरवा:-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल टोला देवीपुर में मिले लावारिस बच्चों ने बताया कि उनकी माँ तीन महीने पहले मर गयी है और लावारिस हालत में उसका भाई उन्हें छोड़कर फरार हो गया है ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस चौकी परतावल को दी सक्रियता दिखाते हुए चौकी प्रभारी लवकुश यादव ने लावारिस बच्चों को पुलिस चौकी परतावल ले गए और इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को दी ।
लावारिस पाये गए बच्चों में तमन्ना 10 वर्ष ,जग्गू 5 वर्ष ,पूषा 3 वर्ष , क्रांति 1 वर्ष है.

बच्चों से पूछने पर वह अपने पिता का नाम अलाउद्दीन खलीफा निवासी छपरा जिला बिहार बताया साथ ही उसने यह भी बताया कि वह जगह जगह डेरा डाल कर भीख मांगते हैं उसने अपना ननिहाल मिश्रौली के पास मुरली छपरा बताया है। इसकी नानी नैनुमल के भठ्ठा पर रहती है इसके नाना का नाम स्व0ब्रह्मा और मामा का नाम राजन बताया है
इस संबंध में जब परतावल चौकी इंचार्ज लवकुश यादव से पूछा गया तो उन्होंने बताया की बच्चो से पूछताछ किया जा रहा है और चाइल्ड लाइन को सूचना दे दिया गया है।

Exit mobile version