शहर में आए दिन छोटे-मोटे चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है और इसका एक मात्र कारण शहर में एक बड़े पैमाने पर शराबियों स्मैकियो की मजबूत जड़ माना जा रहा है ।
शराबियों स्मैंकियों के खिलाफ आज एसएसपी शलभ माथुर के निर्देशन में एसपी सिटी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में आज देर शाम पुलिस ने सड़क, के किनारे वह होटलों में शराब पीने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया।
भारी पुलिस बल ने गोलघर, शास्त्री चौक, बेतियाहाता आदि कई इलाकों में शराब भट्ठी वह आसपास के होटलों में छापेमारी की। पुलिस को देखकर बहुत से शराबी भागने में सफल रहे। पुलिस ने इस दौरान कई गाड़ियां जब्त की है।