Home न्यूज़ लोन लेकर चुकता न करने वालों की खैर नहीं, कैबिनेट मीटिंग बनेंगे...

लोन लेकर चुकता न करने वालों की खैर नहीं, कैबिनेट मीटिंग बनेंगे कड़े कानून

नई दिल्ली। बैंकों को हजारों करोड़ रुपए का चुना लगाकर देश से भागने वाले भगोड़ों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के लिए सरकार और कड़े कानून बनाने पर विचार कर रही है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भगोडों को सबक लेकर सरकार अब दूसरे डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसने की तैयार कर रही है। आज कैबिनेट इस विषय पर चर्चा करने जा रही है कि जिन लोगों पर 100 करोड से अधिक का कर्जा है और वे देश से बाहर हैंं, ऐसे में लोगों की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया जाए।

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक में इतना बड़ा घोटाला सामने आने के बाद अब सरकार ऐसे मामलों में सख्त रवैया अपनाने को लेकर गंभीर है।

सूत्रों के मुताबिक इस तरह के डिफॉल्टर्स पर कड़ा रुख अपनाने के लिए सरकार और कड़े कानून बनाने पर विचार कर रही है। हालांकि सूत्रों ने यह भी बताया कि इस तरह के नियमों को लेकर जो मसौदा तैयार किया जा रहा है, उसे अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार इस संबंध में दूसरे पहलुओं पर भी विचार कर रही है। गुरुवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में ऐसे ही कुछ पहलुओं पर चर्चा होगी। इसके साथ-साथ कैबिनेट चार्टर्ड अकाउंटेंट को रेग्यूलेट करने के प्रस्ताव पर भी विचार विमर्श किया जाएगा।

Exit mobile version