होली रंगों व हंसी खुशी का त्योहार है और इसी का परिचय देते हुए युथ युटील वेलफेयर एसोसिएशन (युवाइण्डिया) संस्था ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाया। संस्था ने हर्बर्ट बाँध व मोती जेल मलीन बस्ती इलाके में 200 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को लड्डू, टॉफी, बिसकिट्स, रंग गुलाल एवं पिचकारी का वितरण करते हुए उनके साथ होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
मिठाई, रंग गुलाल एवं पिचकारी मिलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशियां उमड़ पड़ी, मानो उनके खुशियों का कही ठिकान ही नही रहा। संस्था के अध्यक्ष रत्नेश तिवारी ने कहा कि “होली भाईचारे का पर्व है। हम त्यौहार तो धूमधाम से मनाते हैं लेकिन दूसरों की खुशियों का ख्याल नहीं रखते। हम सभी को एक होकर समाज में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों के साथ और इन बच्चों के साथ त्योहार मना कर खुशियां बॉटनी चाहिए”
संस्था पिछले 2 साल से सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ी एवं जरूरतमंद और बुजुर्गों के साथ ही मनाती आ रही है। होली के इस कार्यक्रम में सुकन्या सिंह, ऋचा मिश्रक, गौरव शर्मा, मिथलेश, मिन्नतुलाह, सीमा अग्रवाल, शुभम श्रीवास्तव, गुरकव जैसवाल, प्रेरणा, सोनल, शालिनी, राजश्री, स्वेता, आशीष मगहिया आदि सदस्य उपस्थित रहै