Home गोरखपुर रातभर रतजगा मनाया गोरखपुर के ज्यादातर लोगो ने

रातभर रतजगा मनाया गोरखपुर के ज्यादातर लोगो ने

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग भी अपना रंग दिखाने लगा है। 24 घंटे बिजली का दावा करने वाले बिजली विभाग गर्मी शुरू होते ही बेतहाशा बिजली कटौती शुरू कर दी है.

हद तो तब हो गई जब कल रात में शहर के ज्यादातर हिस्सों की बिजली गुल हो गई। लोग गर्मी से कुलबुला उठे। बिजली विभाग के फ़ोन बजने लगे। उधर से बिजली कर्मियों का जवाब था “ऊपर से आदेश है”।!

कामकाजी लोग और छात्र जो कल रात में ठीक से सो नही पाए आज उन्हें ऑफिस और कॉलेज जाने में खासी दिक्कत का सामना पड रहा है।

महादेव झारखंडी की रीति श्रीवास्तव बताती हैं कि “बिलजी विभाग के अघोषित कटौती ने रात भर सोने नही दिया। सुबह जाके नींद आयी। ऐसे में अब कॉलेज जाने का इरादा छोड़ना पड़ा।

दिव्य नगर के सूरज बताते हैं कि जब सरकार कह रही है बिजली की कोई कमी नही है ऐसे में जब बिजली को सबसे ज्यादा जरूरत है ठीक उसी वक्त बिजली कटौती करने समझ से परे है। लाखों लोगों को इससे असुविधा होती है।

Exit mobile version