Home न्यूज़ सीनियर पत्रकार से रौब झाड़ना भारी पड़ा चौकी प्रभारी को

सीनियर पत्रकार से रौब झाड़ना भारी पड़ा चौकी प्रभारी को

सन्तकबीरनगर। पुलिस कप्तान एस. के.पाण्डेय ने एक सीनियर पत्रकार से पुलिसिया अंदाज में वार्ता करने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए बरदहिया चौकी प्रभारी को हटा दिया है।

बता दें कि हाल ही में चौकी प्रभारी द्वारा द्वारा एक सीनियर पत्रकार के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा था।

चौकी प्रभारी के स्थान पर एस आई बलराम पाण्डेय को नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा भी पुलिस विभाग ने अन्य कई बदलाव किए है

  • एस आई प्रभात सिंह को धनघटा थाने में अटैच।
  • एस आई भुनेश्वर यादव को मुखलिसपुर चौकी प्रभारी बनाया गया
  • इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को महुली का चार्ज
  • इस्पेक्टर रण विजय कुमार सिंह को धर्मसिहवा का चार्ज
  • एसएसआई दुधरा में तैनात करुणाकर पाण्डेय को दुधारा का चार्ज मिला।
Exit mobile version