Home न्यूज़ युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बोला , आपके आने से प्रॉब्लम...

युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बोला , आपके आने से प्रॉब्लम बढ़ गयी है..

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुँचे थे जहां वो अपने दूसरे दिन के दौरे पर देर रात शहर के रैन बसेरों का हाल जानने निकले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रेलवे स्टेशन के सामने रैन बसेरे पर निरीक्षण करने पहुँचे। मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरे के अंदर पलँग पर गद्दा ओढे एक युवक से हाल चाल पूछा तो उसने ऐसा जवाब दिया कि आसपास खड़े सभी अधिकारी और अन्य लोग आश्चर्यचकित रह गए।

युवक का जवाब सुन योगी आदित्यनाथ असहज दिखे और युवक को आश्वासन देकर आगे बढ़ गए. दरअसल, गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर मौजूद रैन बसेरे में जब योगी आदित्यनाथ निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां रेलवे भर्ती के लिए आए हुए युवक ने उन्हें शिकायत की. युवक ने मुख्यमंत्री से कहा, ‘’ यहां वेरिफिकेशन हो रहा था, लेकिन आपके यहां पर आने की वजह से कुछ अफसर एबसेंट रहे. आपके आने से प्रॉब्लम बढ़ गई है सर’’.
युवक के अचानक इस प्रकार के बयान से वहां मौजूद हर व्यक्ति चौंक गया, जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’ चलिए, ठीक है. घबराइए मत’’.दरअसल, योगी आदित्यनाथ रैन बसेरे में अचानक ही निरीक्षण करने पहुंच गए थे. वहां लापरवाही को देखकर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. जब योगी वहां मौजूद लॉकर को देख रहे थे तो उसमें चाबी ना देख भड़क गए.

उन्होंने कहा कि अगर यहां रहने वाले किसी व्यक्ति को अपना सामान रखना हो तो वह तो रख ही नहीं पाएगा. योगी के इन सवालों का अधिकारियों के पास कोई जवाब ना था.

Exit mobile version