गोरखपुर। बेलीपार थाना क्षेत्र के जीतपुर में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से बाइक सवार दो युवकों ने असलहे के बल पर 1.47 लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम, क्षेत्राधिकारी बांसगांव नितेश सिंह ने शाखा संचालक व आसपास उपस्थित लोगों से पूछताछ किया। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है वह खबर लिखे जाने तक इस मामले में कुछ अहम सुराग नहीं हासिल हो सका था।
जानकारी के अनुसार संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना अंतर्गत खाजो निवासी राजू प्रसाद विगत चार वर्षों से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह वह संतकबीर नगर के भदारखास महदेवा बाजार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 47 हजार रुपये नगद निकालकर दोपहर जीतपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। सेवा केंद्र में पहले से ही एक लाख रूपये थे। इस बीच वहां बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे। दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। एक अपने मुंह पर कपड़ा भी बांधे हुए था।
राजू प्रसाद जैसे ही दुकान का शटर खोलकर काउंटर पर लैपटॉप ऑन कर बैठे कि इसी बीच हेलमेट लगाए युवक ने 20 हजार रूपये निकालने की बात की। राजू ने 10 हजार रुपये तक ही देने की बात कही। इस दौरान वह युवक काउंटर के पीछे रखे रुपयों से भरा बैग उठाकर जाने लगा। संचालक ने जब उसे रोका तो उक्त युवक ने पिस्टल निकाल लिया। लुटेरे जाने लगे तो वह फिर दौड़ा लेकिन उसके साथी ने जान से मारने की धमकी दी और पुनः पिस्टल तान दिया तो वह पीछे हट गया। इस बीच लुटेरे बैग लेकर बाघागाडा फोरलेन की तरफ फरार हो गए।
उसने तत्काल इसकी सूचना 100 नंबर पर किया जिन्हें घटना की जानकारी दी।