मुजफ्फरनगर।
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना शहर में एक पुलिस कॉन्स्टेबल पर कथित रूप से शादी का झांसा देकर अपनी एक महिला सहकर्मी से बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि बुढ़ाना पुलिस थाने में तैनात आरोपी कॉन्स्टेबल केशो शर्मा पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया और उसे निलंबित कर दिया गया। पुलिस शिकायत के अनुसार शर्मा ने कथित रूप से महिला कॉन्स्टेबल से शादी करने का वादा करके उसके साथ संबंध बनाए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में वह अपने वादे से मुकर गया और जब महिला ने शादी करने का दबाव डाला तो उसने महिला को धमकी दी।