Home न्यूज़ पढ़े बेटी बढ़े बेटी संस्था द्वारा सम्पन्न हुआ दहेज मुक्त विवाह

पढ़े बेटी बढ़े बेटी संस्था द्वारा सम्पन्न हुआ दहेज मुक्त विवाह

पढ़े बेटी बढ़े बेटी सेवा संस्थान ” द्वारा चलाये जा रहे मुहिम ‘ दहेज मुक्त शादी अभियान ” के तहत आज चौथी शादी गोरखनाथ मन्दिर मे सम्पन्न करायी गयी। इस अवसर पर संस्था के कार्यकर्ता आशुतोष दुबे द्वारा वर वधु को प्रमाण पत्र दिया गया एंव संस्था के प्रबंन्धक अंकित दुबे के द्वारा वर वधु को उपहार भेंट किया गया।

संस्था के प्रबंधक अंकित दुबे ने कहा कि संस्था का लक्ष्य लोगों को दहेज ना लेने के लिये प्रेरित करना है ताकि समाज मे इस बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सके। किसी भी बहन बेटी को दहेज का शिकार ना होना पड़े इस मौके पर संस्था के अन्य कार्यकर्त्ता विवेक जी ,श्वेता जी, दुग्रेश जी, प्रदीप जी ,हेमलता जी, गौरव जी ,उपस्थित रहे।

Exit mobile version