गोरखपुर: पंकज कुमार सिंह ने सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया इसके पूर्व व मुख्यालय गोरखपुर में ही उप मुख्य इंजीनियर ट्रक के पद पर तैनात थे। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पद संभाल देख रहे संजय यादव को उप मुख्य इंजीनियर ट्रैक का दायित्व सौंपा गया है।
नवागत सीपीआरओ ने 2007 में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से बीटेक की उपलब्धि हासिल की 2009 में भारतीय रेल सेवा के माध्यम से रेलवे के अधिकारी बने,गोरखपुर लाइव से बात करते हुए उन्होंने बताया की क्रिकेट शतरंज और साहित्य में उनका गहरा लगाव है, कार्यभार संभालने के बाद सीपीआरओ पंकज सिंह ने विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की साथ ही अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई उन्होंने कहा कि रेलवे की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा जागरूक करना प्रमुख प्राथमिकता है।
इस मौके पर पूर्व सीपीआरओ संजय सिंह को भावभीनी विदाई दी भी गई