गणेश पटेल(महराजगंज)
स्थानीय थाना क्षेत्र पनियरा के अन्तर्गत ग्राम सभा सूचित पुर बघौना के बंगला टोले में एक 19 वर्षीय युवक की दुपट्टे से बगीचे में शीशम के पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक गाँव के ही एक सजातीय युवती से प्रेम करता था। जिसके प्रेम प्रसंग की चर्चा गाँव में फैल गई। बताया जा रहा है कि इसी से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।
शनिवार सुबह जब मृतक का चाचा और गांव के कुछ लोग शौच के लिए बागीचे की तरफ तब उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस मामले में पनियरा थाना निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने बाद ही हत्या के सही कारण का पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग मामले को लेकर भी जांच की जा रही है, फिलहाल कोई सुसाइड़ नोट नहीं मिला है।