Home गोरखपुर खजनी तहसील के अंतर्गत ढेबरा बनकटा बन्धे पर किए ड्रोन कैमरा से...

खजनी तहसील के अंतर्गत ढेबरा बनकटा बन्धे पर किए ड्रोन कैमरा से औचक निरीक्षण मे मिली खामियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर में उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्रा व नायब तहसीलदार संजीव कुमार दीक्षित नायब तहसीदार कैलाश यादव ने अपने समस्त स्टाफ के साथ ड्रोन कैमरे से ढेबरा से लेकर बनकटा बन्धे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरमियान तमाम जगहों पर होल मिले जिस पर मिट्टी की आवश्यकता है। वहीं ढेबरा बंधे के पास रेगुलेटर भी बंद मिला।
जिस पर उप जिलाअधिकारी दिनेश मिश्रा ने प्रभारी अधिकारी आपदा कोपत्र लिखकर अवगत कराया।

Exit mobile version