प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर प्रेमी की कर दी हत्या

398

गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के बेलपार गाँव का रहने वाला युवक शेषनाथ दिल्ली रहता था वह 20 फरवरी को बेलपार अपने घर चाचा की लड़की के शादी मे शामिल होने आया था। परिजनों के मुताबिक वह 22 फरवरी को रात मे खाना खाकर बाइक से निकला था। घर वापस नही लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और । जिसके बाद परिवार लोग युवक के अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए गोला पुलिस के पास गये। युवक की तलाश में पुलिस द्वारा हो रही लापरवाही के कारण परिवार के लोगों ने एसएसपी से शिकायत भी की थी। जिसके बाद गोला पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। वही दो दिन बाद उसकी बाइक हाटा मे एक संबधी के घर से मिल गई थी। पुलिस ने युवक के मोबाईल के काल डिटेल को खंगाला तथा शक के आधार पर बड़हलगंज क्षेत्र के जगदीशपुर से एक महिला व उसके पति को थाने लाया गया। पुलिस के द्वारा कडाई से कि गयी पूछताछ बाद दोनो नें युवक की हत्या व उसके शव के बड़हलगंज क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव के खेत में गाड़ने की बात को कबूल लिया। शव के गडे होने की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद गाड़े गए शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है तथा शव की पहचान गोला थाना के बेलपार निवासी शेषनाथ के रूप में हुई ।
पुलिस के अनुसार महिला युवक की प्रेमिका है युवक के गाँव बेलपार की रहने वाली है लेकिन उसकी शादी बड़हलगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मे हुई है। युवक का काफी सालो से उसका प्रेम प्रमंच चलता था जिस रात मे वह गायब था प्रेमिका ने ही अपने घर पर उसे बुलाया और गला कस कर उसकी हत्या कर पति से गाँव के खेत मे बोरे मे भरकर गड़वा दिया। इन्ही के निशानदेही पर सीओ गोला सतीश चन्द्र शुक्ल व एसआई प्रमोद शुक्ल ने वहा पहुँच कर लोगो की मदद से गाड़े गये शव को बाहर निकलवाया।

Advertisement