Home उत्तर प्रदेश पहले की तुलना इस बार कम बिक रही बाज़ारों में चाइनीज़ पिचकारी..

पहले की तुलना इस बार कम बिक रही बाज़ारों में चाइनीज़ पिचकारी..

शहर में दुकानें सज चुकी है, बाज़ारों में रंग गुलाल उड़ने लगे है मतलब समझ जाइये होली नजदीक है।

जी हां दो दिन बाद पूरे देश मे धूमधाम के साथ होली मनाई जाएगी। गोरखपुर के बाजारों में भी होली की धूम देखी जा सकती है मगर इस बार के होली में पिछले साल की तुलना में बाज़ारों में बिकने वाली चाइनीज पिचकारी में भारी गिरावट आई है।

नाम मात्र ही शायद किसी दुकान पर आपको चाइनीज पिचकारी मिले।

गोरखपुर में लगभग हर दुकानों पर आपको रंग, गुलाल और पिचकारी तो मिल जाएगी मगर चाइनीज नहीं।

Exit mobile version