कैलाश चौहान( श्यामदेउरवा)
श्यामदेउरवां। परतावल ब्लाक के श्यामदेउरवां , रामपुर चकिया, पिपरपाती आदि ग्राम पंचायतों में शौचालय निरीक्षण करने आए नोडल अधिकारी बी. पी. सिंह ने गांवों में साफ सफाई की जिम्मेदारी ग्रामप्रधानों को सम्भालने की बात कही। सड़को पर गंदगी देख नोडल अधिकारी ने कहा अगली बार जब भी आएंगे इस तरह की गंदगी नही मिलनी चाहिए। अगर गंदगी मिली तो ग्रामप्रधान जिम्मेदार होंगे। नोडल अधिकारी तीनों ग्राम सभाओं में बने शौचालय व सड़कों की साफ सफाई का विधिवत निरीक्षण किया। वही ग्राम सभा मे सभी को शौचालय प्रयोग हेतू लोगो को प्रेरित किया गाव मे गन्दे पानी जमा न होने दे साफ पानी पिये आदि तमाम लोग को जागरुक किया इस मौके पर उपस्तिथ ग्राम प्रधान या समस्त ग्राम वासिय उपस्तिथ थे।