Home न्यूज़ दवाइयो की तस्करी करते हुय पकड़ा गया तस्कर

दवाइयो की तस्करी करते हुय पकड़ा गया तस्कर

गणेश पटेल

महराजगंज के इंडोनेपाल वार्डर पर पर सीमा सुरक्ष बल को बड़ी कामयाबी मिली ।आज भारतीय समय अनुसार 3 बजे दिन मे हर्दिडली के पास गस्ती दल द्वारा वार्डर स्तंम्ब 524 के पास नेपाली या एक भारतीय युवक के द्वारा भारत से नेपाल के तरफ दवाइय की तस्करी करते हुए पकड़ा गया ।दवा की कीमत 51516 रुपया आका गया ।पकड़ा गया तस्कर का नाम पवन कुमार 30 बर्ष ग्राम सभा सेमरहवा थाना बेथारी जिला रूपन्देही है जबकि दूसरा आरोपी अजय कुमार जयसवाल उम्र 26 बर्ष पिता का नाम सन्तराम ग्राम सभा खनुआ थाना नवतनवा जिला महराजगंज बताया गया।
66बी वाहिनी द्वारा पकड़ी गयीं दवाइय।तथा साइकिल साहित्य तस्करो को कस्टम कार्यालय नवतनवा को सौप दिया गया है।

Exit mobile version