गोरखपुर।
बांसगांव लोकसभा व विधानसभा क्षेत्र की दशकों से हो रही उपेक्षा से जहां यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है वहीं वर्षात के समय में सौहगौरा समेत दर्जनों गांवों के लिए आफ़त सी आ जाती है । इन सभी समस्याओं को लेकर जनसेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राम त्रिपाठी ने कौडीराम डाक बंगले पर अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में मुख्य मुद्दा क्षेत्र प्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित सौहगौरा के साथ-साथ आस-पास के दर्जनों गांवों का दुर्दशा का प्रश्र है । इन सभी गांवों की एक बड़ी आबादी आजादी के सत्तर साल बाद विकास की बुनियादी सुविधाओं से वंचीत है इसका सबसे बड़ा कारण है जन प्रतिनिधियों वह प्रशासन की घोर उपेक्षा रहा है। बैठक में नए युवाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और संगठन में नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई । बैठक को संगठन के उपाध्यक्ष विपुल राम त्रिपाठी वह सचिव सच्चु मिश्रा ने भी सम्बोधित किया ।