Home उत्तर प्रदेश नरसिंह भगवान की शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे सीएम योगी

नरसिंह भगवान की शोभायात्रा की शुरुआत करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह करीब 8.30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और श्री होलिकोत्सव समिति गीतानगर के तत्वावधान में निकलने वाली शोभा यात्रा की शुरुआत करने पहुंच सकते हैं। अबीर-गुलाल के बीच शोभा यात्रा घंटाघर से शुरू होती है। यात्रा से पहले मुख्यमंत्री लोगों को सम्बोधित भी करेंगे।

शोभायात्रा घंटाघर से निकलकर मदरसा चौक, लालडिग्गी, मिर्जापुर, घासी कटरा, जाफरा बाजार, चरण लाल चौक, आर्यनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए घंटाघर लौटकर समाप्त होगी। शोभायात्रा से लौटने के बाद गोरखनाथ मंदिर में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के भी शामिल होने की संभावना है।

Exit mobile version