13,500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का नीरव मोदी मुख्य आरोपी है. इंटरपोल ने पिछले साल जुलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अपील पर नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द किया जा चुका है. इसके बावजूद वह लगातार विदेश यात्राएं किए जा रहा है. सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं।
भारत नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटा है. इसी महीने में अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि नीरव मोदी लुक बदलकर लंदन के वेस्ट एंड में 8 मिलियन डॉलर के अपार्टमेंट में रहता है. अखबार के पत्रकार ने नीरव मोदी को लंदन की व्यस्त सड़क पर घूमते हुए पाया.