नगर निगम में कंप्यूटर भवन को किया गया बन्द।

747

गोरखपुर।
नगर निगम का चुनाव हुए अभी ज्यादा दिन नही हुए है और गोरखपुर के नए मेयर सीताराम जायसवाल भी अपना कार्यकाल सम्भाल चुके है। परन्तु आज भी निगम का हाल जस का तस है।
नगर निगम गोरखपुर कार्यालय में कंप्यूटर भवन में लगे कंप्यूटर काउंटर को बंद कर दिया गया है। जिसके चलते वहाँ अपना बिल जमा करने आ रहे उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
जब इस मामले में नगर निगम के सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर जावेद अहमद सिद्दिकी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की कमी होने से हमारे 4 ऑपरेटरों की ड्यूटी बीएलओ के तहत लगाई गई है।इस कारण काउंटर बन्द किये गये है।जब उनसे पूछा गया कि इनकी जगह पर किसी और की ड्यूटी लगाई गई हैं तो उन्होंने ना में जबाव दिया।

Advertisement