जिलास्तरीय जी.के.प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विभिन्न विद्यालयों से 1225बच्चों ने किया प्रतिभाग

599

भिटौली। महराजगंज जनपद के परतावल विकासखंड के दुर्गावती देवी इंटर कालेज प्रयाग नगर भैंसा भिटौली में रविवार को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Advertisement

इस प्रतियोगिता में जिले के नवजीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, माडर्न एक्सीलेंस पब्लिक स्कूल परतावल, विशप एकेडमी, लिटिल फ्लावर, पंडित दीनदयाल,सेंट जोसेफ, सरस्वती देवी इंटर कालेज सोहरौना तिवारी,पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार,शिव बालक पब्लिक स्कूल,सुमित्रानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सावित्री पब्लिक स्कूल,जीएसवीएस महराजगंज, सेंटथामस ,पंचायत इंटर कालेज, एमआई पब्लिक स्कूल हरपुर तिवारी,नवोदय विद्यालय,दिग्विजय नाथ इंटर कालेज चौक,लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज फरेंदा, आर पी एम एकेडमी गोरखपुर सहित चार दर्जन विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के 475 व जूनियर वर्ग के 410प्राइमरी संवर्ग के 340छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलामंत्री प्रदीप कुमार उपाध्याय व विशिष्ट अतिथि जिलापंचायत सदस्य राजनारायण ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पेपर बंद लिफाफे को काट कर किया।मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाएं निखरती हैं।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का आयोजन होना जरुरी हैं।