गोरखपुर में विवाहित महिलाओं के लिए होगा “मिसेज इंडिया यूनिवर्स” का ऑडिशन..

1130
Advertisement

गोरखपुर के इतिहास में पहली बार विवाहित महिलाओं को सौंदर्य के क्षेत्र में विश्वस्तरीय पहचान दिलाने के लिए हो रहा है एक आडिशन। जी हाँ,तुषार धालीवाल एवं अर्चना तोमर के संयोजन में 10 सितंबर को गोरखपुर के क्रॉस रोड स्थित आर्टिस्ट्री रेस्टोरेंट में आयोजित हो रहा है “मिसेज इंडिया यूनिवर्स” का ऑडिशन। इस ऑडिशन की मुख्य कर्ताधर्ता है “इंडियाज मॉडल ऑफ द ईयर रही सुगम सिंह शेखावत”। जज पैनल में होंगी गोरखपुर के एसपी (ट्रैफिक) की पत्नी सीमा वर्मा और सब डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की पत्नी मोनिका सिंह।

Advertisement

मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी गोरखपुर की पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय।शो की ऑर्गेनाइजर सुगम सिंह शेखावत ने बताया कि वह स्वयं गोरखपुर की है इसीलिए वह चाहती है कि गोरखपुर की महिलाएं भी सौंदर्य जगत में विश्वस्तरीय ऊंचाई प्राप्त करें।इसीलिए यह ऑडिशन पूरी तरह से निःशुल्क है तथा इसमें किसी भी प्रकार का पंजीयन शुल्क नहीं देना है। सौंदर्य जगत में रुचि रखने वाली महिलाओं के लिए यह एक आकर्षक मौका है जहां वह अपनी प्रतिभा को रैंप पर दिखा सकती हैं।

Advertisement
Advertisement