आज 1अप्रैल को जहां पब्लिक हंसी मज़ाक करके मूर्ख दिवस पर दोस्तो रिश्तेदारों को मूर्ख बनाती है वहीं गोरखपुर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी के नीतियों का विरोध करने का अनोखा तरीका खोज निकाला ।
आज सुबह सभी कांग्रेसी प्रेमचंद पार्क पास इक्कठा हुए और उन्होंने MA पास, बिल्लू भयंकर जूस कार्नर की दुकान लगाई। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि
पढ़ लिख कर मोदी जी पकौड़ा बेचने को कहते हैं गर्मी का मौसम है पकौड़ा बिक नहीं रहा है इसलिए अब देश का पढ़ा लिखा युवा जूस बेचेगा।
इस बीचकांग्रेस के जिला महासचिव व प्रवक्ता अनवर हुसैन ने लोगो बुला बुला कर जूस पिलाया
कांग्रेस के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन को देखने और जूस पीने के लिए लोगो की भीड़ भी पहुंची।