आज 1 अप्रैल है, आज ही नया वित्तीय वर्ष शुरू होता है। हमारे देश में कोई भी नया नियम आमतौर पर 1अप्रैल से ही लागू किया जाता है। यही वजह है आज कई नए नियम लागू किए जा रहें हैं उनमें ही एक है नई आबकारी नीति ।
आज से प्रदेश नई आबकारी नीति लागू कर गई है। नीति के वजह से शराब बेचने वालों और शराब पीने वालों को कुछ नए नियम सामना करना होगा।
आइए विस्तार जानते हैं क्या क्या नया है नई आबकारी नीति में
- लखनऊ- प्रदेश की नई आबकारी नीति आज से प्रभावी हो जाएगी.
- शराब की बिक्री 10 घंटे ही होगी.
- आज से दिन में 12 से रात 10 बजे तक ही खुलेंगी शराब की दुकानें.
- शराब की रोकथाम के लिए अब होलोग्राम के बजाए बारकोड अंकित होगा।
तो अब से आपको भी अगर शराब लेना है तो इन नियमों को ध्यान रख लीजिए।