इस वेलेंटाइन डे पर उन्हें दें वो तोहफा जो दुनिया के किसी बाजार में नही बिकता

688

गायत्री आर्य

Advertisement

यह कहना बेहद मुश्किल है कि वेलेंटाइन डे का इंतजार प्रेमियों को ज्यादा रहता है या फिर कार्ड और गिफ्ट बाजार को. जिन गिफ्टों के लिए ‘प्राइसलेस‘ लिखा जाता है वे असल में उतने ही ज्यादा प्राइस के हैं! भारत में कार्ड और फूल से शुरू हुआ वेलेंटाइन डे के तोहफों का कारोबार आज सोने, चांदी और हीरे से होता हुआ अरबों रुपये तक पहुंच गया है.

लेकिन इन सबसे अलग ऐसा तोहफा भी है जो सच में प्राइसलेस या अनमोल है. जिसे दुनिया का कोई बाजार नहीं बेचता. जिसका ऑर्डर आप किसी साइट पर नहीं दे सकते. जिसके मुरझाने, खोने या टूटने-फूटने का डर नहीं. जो कहीं छूट नहीं सकता और जिसे कोई आपसे चुरा नहीं सकता. वह बेशकीमती तोहफा है ‘आदत‘ का. तोहफे के रूप में कोई अच्छी आदत डालने का या कोई बुरी आदत छोड़ने का.

हम प्यार में अक्सर अपने प्रिय को कुछ अनूठा देना चाहते हैं, ऐसा जो कभी किसी ने किसी को न दिया हो. हैबिट यानी आदत एक ऐसा ही उपहार हो सकता है. आप अपने वेलेंटाइन के प्रति अगाध प्रेम में उसकी पसंद और खुशी से कोई आदत हमेशा के लिए अपना सकते हैं या उसको सख्त नापसंद कोई आदत छोड़ सकते हैं. कहना आसान है लेकिन ऐसा करना बेहद जटिल और चुनौती भरा काम है.

भावनात्मक चीजों में सुख है जबकि भौतिक चीजों में ऐसी खुशी जो सामाजिक दिखावे की भावना से पैदा होती है. सुख और आनंद तुलनात्मक रूप से स्थाई भाव हैं जबकि ऐसी खुशी क्षण में भंगुर हो जाने वाली चीज है. किसी प्रियजन द्वारा दिया जाने वाला प्रेम निहायत निजी मामला है. इसमें किसी सामाजिक दिखावे का स्थान नहीं होना चाहिए. इसलिए अपने प्रेमी/प्रेमिका के लिए यदि हम कोई आदत अपनाते या छोड़ते हैं तो यह बेहद आत्मीय स्नेह और समर्पण से उपजा सुखदायी अहसास होगा.

यह तोहफा जाति और वर्ग की बंदिशों से परे समाज में सभी के लिए समान रूप से लुभावना है. खासतौर से उस मिडिल क्लास के लिए जहां प्रेम के प्रदर्शन पर कड़े पहरे हैं. ऐसे में इस अदृश्य तोहफे के साथ आप गुदगुदाते हुए घर में घुस सकते हैं कि आपके प्रति प्रेम में आपके प्रेमी/प्रेमिका ने एक वादा किया है.