अवध विश्वविद्यालय के परीक्षार्थी बने अमिताभ बच्चन,बी.एड द्वितीय वर्ष का देंगे पेपर!

620
Advertisement

अमिताभ बच्चन देंगे बी.एड द्वितीय वर्ष वर्ष का परीक्षा,आप सोच रहे होंगे कि अमिताभ कैसे देंगे पेपर तो ज़नाब असल में अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद ने अपने अजब-गजब कारनामे से एक बार फिर सबको चौंका दिया है।विश्वविद्यालय ने एक ऐसा एडमिट कार्ड जारी किया है, जिसमें बीएड के छात्र के प्रवेश पत्र में उसकी फोटो के जगह सिने स्टार अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है।

Advertisement

पूरा मामला डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध रवींद्र सिंह स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहिबापुर का है. जहां पर बीएड द्वितीय वर्ष के संस्थागत छात्र अमित कुमार द्विवेदी के प्रवेश पत्र पर उसकी फोटो की जगह अमिताभ बच्चन की फोटो लगी है।छात्र की परीक्षा न छूटे इसके लिए संबंधित महाविद्यालय ने एक पत्र जारी कर परीक्षा केंद्र को भेजा. इसके बाद वह बीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सका. बावजूद इसके छात्र के एडमिट कार्ड पर लगी अमिताभ बच्चन की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला ने इसे लिपिकीय चूक बताया है।

Advertisement
Advertisement