अलर्ट पर गोरखपुर एयरबेस, नेपाल सीमा की सुरक्षा बढाई गई

384
Advertisement

भारतीय वायु सेना द्वारा गुलाम कश्मीर में आतंकी ठिकानों को भीषण बमबारी से ध्वस्त करने के बाद वायुसेना हाई अलर्ट पर है। गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पर भी लड़ाकू विमानों की आवाजाही बढ़ गई है। इसे तैयारी परखने के तौर पर देखा जा रहा है।

Advertisement

एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। गेट पर यात्रियों और उनके सामान की सघन की तलाशी हो रही है। सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने के साथ ही संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान यात्रियों को बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट में प्रवेश करने के बाद मोबाइल से फोटो न खींचे, पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। जिले की पुलिस भी एयरपोर्ट परिसर के आसपास चौकसी बरत रही है। पीआरवी के साथ ही हॉक दस्ता भी यहां आने-जाने वालों पर नजर रख रहा है। नेपाल से नजदीक होने की वजह से गोरखपुर एयरपोर्ट सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील है।

एडीजी जोन दावा शेरपा ने कहा कि नेपाल बार्डर व एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने-जाने वालों की सघन जांच कराई जा रही है। गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्री विमान की संख्या बढऩे के बाद फोर्स भी बढ़ाई गई है।

Advertisement
Advertisement