योगी आदित्यनाथ जबसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है तभी से प्रदेश उन्नति की ओर है, गोरखपुर के लोगों को खासकर योगी आदित्यनाथ से काफी उम्मीद थी और उस उम्मीद पर योगी खरे भी उतरे. मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर अब उन्नति की ओर है पूरा शहर चमक रहा है जबसे योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कमान संभाली है.
गोरखपुर के लोगों को अब बाहर घूमने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब नौका विहार और तारामंडल और पूरी तरह से सज चूका है. अब लोगों को मुंबई या कहीं और जाने की जरूरत नहीं क्योंकि अब गोरखपुर का तारामंडल मरीन ड्राइव बन चूका है. राष्ट्रीय झील संरक्षण योजना के तहत अप्रैल 2010 में परियोजना शुरू की गई.
124.32 करोड़ की लागत का बजट बनाया गया. तीन साल में पूरी होने वाली योजना अफसरों की लापरवाही से लंबित होती चली गई. लेकिन अब परिवर्तन साफ देखा जा सकता है. शाम में लोग आपने परिवार बच्चे के साथ यहा पहुचते है और नजारे का लुत्फ उठाते है.