गोरखपुर में होली के दिन निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। शोभायात्रा में सुरक्षा के लिए 3000 पुलिस जवान लगेंगे। 1945 से निकल रही इस शोभयात्रा का नेतृत्व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ करते हैं। रास्ते में पडऩे वाले घरों की छतों से शहरवासी उन पर रंग बरसाते हैं।
रास्ते में हर एक मीटर पर एक सशस्त्र जवान तैनात होगा। पुलिस अधिकारियों ने शोभायात्रा की सुरक्षा सात जोन और 19 सेक्टर में बांट दी है। तीन सुपर जोन बनाए गए हैं। शोभायात्रा के एक दिन पहले ड्रोन कैमरे से रास्ते और छतों की निगरानी शुरू हो जाएगी। जिन छतों पर ईंट-पत्थर होंगे, उन्हें हटवाया जाएगा।
छतों पर एटीएस के कमांडों भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा में तीन एसपी, सात एएसपी, 20 सीओ, 1500 सिपाही, 400 दारोगा, पांच कंपनी पीएसी और दो कंपनी एसएसबी की ड्यूटी लगेगी। शोभायात्रा के रास्ते में जगह-जगह सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं।