रेस्टोरेंट में काम करने वाली किशोरी को अगवा सहकर्मियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
17 नवंबर 2019
गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली किशोरी को अगवा कर दो सहकर्मियों ने कौवाबाग कॉलोनी में ले जाकर दुष्कर्म किया। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया है। पीड़िता को चिकित्सीय जाँच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गोरखनाथ इलाके में मां-बाप के साथ किराये पर रहती है और गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में वह नौकरी कर रही थी। बुधवार देर रात घर छोड़ने के बहाने दो सहकर्मियों ने अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और शाहपुर के कौआबाग रेलवे कालोनी में सुनसान स्थान पर ले गए।