17 नवंबर 2019
गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में काम करने वाली किशोरी को अगवा कर दो सहकर्मियों ने कौवाबाग कॉलोनी में ले जाकर दुष्कर्म किया। एसएसपी के निर्देश पर शाहपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया है। पीड़िता को चिकित्सीय जाँच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी गोरखनाथ इलाके में मां-बाप के साथ किराये पर रहती है और गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में वह नौकरी कर रही थी। बुधवार देर रात घर छोड़ने के बहाने दो सहकर्मियों ने अपनी स्कूटी पर बैठा लिया और शाहपुर के कौआबाग रेलवे कालोनी में सुनसान स्थान पर ले गए।
पीड़िता का आरोप है कि जबरन शराब पिलाने के बाद आरोपियो ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद मुंह बंद रखने की धमकी दी और उसे कमरे पर छोड़ने के लिए निकले लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ करने लगी।सुचना मिलने पर पहुंचे रेस्टोरेंट मालिक ने उन्हें छुड़ाया और किशोरी को घर पहुंचाया।
पीड़िता ने अगले दिन परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद वे कोतवाली थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने मदद नहीं की। मामला शाहपुर इलाके का बताकर वहां भेज दिया। जब वे शाहपुर पहुंचे तो वहां बाल दिवस का कार्यक्रम चल रहा था। उनको अगले दिन बुलाया गया। शुक्रवार को परिजन एसएसपी से मिले तब जाकर केस दर्ज हुआ। एसपी सिटी डॉ. कौश्तुभ ने बताया कि किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।